Blog क्या है और ब्लॉग्गिंग कैसे करें?
सरल शब्दों में Blog का Meaning हैं अपने विचारों, भावनाओं, ज्ञान या किसी भी जानकारी को लिखकर डिजिटल माध्यम के द्वारा लोगों तक पहुँचना ब्लॉग कहलाता है यह एक डायरी की तरह है जिसमें आप जो चाहें लिख सकते है। मुख्य रूप से ब्लॉग दो प्रकार के होते हैं एक वह जो सिर्फ़ अपनी भावनाओं, विचारों और जीवन के अनुभव को साझा करने के लिए बनाये जाते हैं और दूसरे वह जिनका उद्देश्य ब्लॉग बनाकर पैसे कमाना हैं औऱ वह उसके लिए विभिन्न प्रकार के ब्लॉग बनाते हैं। अब प्रश्न है कि Blog कौन बना सकता है? तो, Blog हर वह व्यकि बना सकता है जिसे Basic Computer का ज्ञान हैं लेक़िन Blogging करने के लिए आपकों आर्टिकल कैसे लिखे आना चाहिए क्योंकि यह एक जरिया है जिसके द्वारा आप अपने ब्लॉग को एक सफ़ल ब्लॉग बना सकते हैं औऱ उसे हजारों-लाखों रुपये कमा सकते हैं। अगर आप ब्लॉग बनाकर काम करने के बारे में सोच रहे है तो आपको इस फील्ड में इस्तेमाल होने वाली कुछ चीजों की जानकारी होनी चाहिए जो इस प्रकार है 1. Micro Blog- ब्लॉग बनाकर किसी एक ही विषय पर सभी जानकारी के बारे में लिखना Micro Blog कहलाता हैं 2. Event Bloging- इस तरह के ब्ल...