Blog क्या है और ब्लॉग्गिंग कैसे करें?

 सरल शब्दों में Blog का Meaning हैं अपने विचारों, भावनाओं, ज्ञान या किसी भी जानकारी को लिखकर डिजिटल माध्यम के द्वारा लोगों तक पहुँचना ब्लॉग कहलाता है यह एक डायरी की तरह है जिसमें आप जो चाहें लिख सकते है।

मुख्य रूप से ब्लॉग दो प्रकार के होते हैं एक वह जो सिर्फ़ अपनी भावनाओं, विचारों और जीवन के अनुभव को साझा करने के लिए बनाये जाते हैं और दूसरे वह जिनका उद्देश्य ब्लॉग बनाकर पैसे कमाना हैं औऱ वह उसके लिए विभिन्न प्रकार के ब्लॉग बनाते हैं।

अब प्रश्न है कि Blog कौन बना सकता है? तो, Blog हर वह व्यकि बना सकता है जिसे Basic Computer का ज्ञान हैं लेक़िन Blogging करने के लिए आपकों आर्टिकल कैसे लिखे आना चाहिए क्योंकि यह एक जरिया है जिसके द्वारा आप अपने ब्लॉग को एक सफ़ल ब्लॉग बना सकते हैं औऱ उसे हजारों-लाखों रुपये कमा सकते हैं।


अगर आप ब्लॉग बनाकर काम करने के बारे में सोच रहे है तो आपको इस फील्ड में इस्तेमाल होने वाली कुछ चीजों की जानकारी होनी चाहिए जो इस प्रकार है


1. Micro Blog- ब्लॉग बनाकर किसी एक ही विषय पर सभी जानकारी के बारे में लिखना Micro Blog कहलाता हैं 

2. Event Bloging- इस तरह के ब्लॉग को आने वाले त्योहारों, घटना इत्यादि पर बना जाता हैं जिसे इवेंट ब्लॉगिंग कहा जाता है।


3. Blogging- जो व्यक्ति अपना ख़ुद का ब्लॉग बनाकर उस पर समय-समय पर आर्टिकल लिखता हैं उसे Blogging कहा जाता हैं जो आपको बार-बार सुने को मिलता है।


4. Blogger- ब्लॉग बनाकर उस पर काम करने वाले व्यक्ति को Blogger कहा जाता हैं जो पूरी तरह ब्लॉग को सम्भलता हैं यानी ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग करने वाला Blogger होता है।


5. Blog Post- ब्लॉग पर आपके द्वारा लिखे गए आर्टिकल को Blog Post या ब्लॉग आर्टिकल कहा जाता हैं।


6. Blogger.Com- यह गूगल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसकी मदत से आप फ़्री में अपना ब्लॉग बना सकते है और अपने ब्लॉगिंग कैरियर की शरुवात कर सकते है।

अपना ख़ुद का Free Blog कैसे बनायें

अगर आप Blogging करना चाहते हैं तो आप आज ही अपना ख़ुद का Free Blog बनाकर अपनी शरुवात कर सकते हैं इसके लिए आपके आप Gmail Account होना आवश्यक हैं जिसकी मदत से आप हमारे बातये गए स्टेप को फॉलो करके अपना ख़ुद का ब्लॉग बना सकते है।


Step-1 सबसे पहले Blogger.Com पर जायें इसके लिए इस लिंक पर क्लिक करें।


Step-2 Create Your Blog पर क्लिक करने के बाद Gmail Account की मदत से इसमे लॉगिंग करें


Step-3 अब अपने ब्लॉग का नाम को चुनें जिस नाम से आप अपना ब्लॉग चलना चाहते हैं जैसे Newsmeto

Step-4 इसके बाद अपने ब्लॉग का एड्रेस डालें जोकि यूनिक होता हैं यह आपके ब्लॉग नाम से रिलेटेड होता है जैसे Newsmeto.blogspot.com


Step-5 अपने ब्लॉग के डिज़ाइन के लिए Blog Theme को सलेक्ट करें और Create Blog पर क्लिक करने के बाद आपका ब्लॉग बनाकर तैयार हो चुका है।


इस प्रकार आप एक साधारण ब्लॉग कुछ ही मिनटों में बना सकते हैं । 

टिप्पणियाँ